शिविर में बांटे गये 17 करोड़ के ऋण
* जिले के विकास में यूको बैंक की भूमिका सराहनीय : डीएमबेगूसराय (नगर) : जिले के आर्थिक व सामाजिक विकास में यूको बैंक अग्रणी बैंक की भूमिका निभाता रहा है. अन्य बैंकों को भी इसी तरह आगे आना चाहिए, ताकि जरू रतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके. ये बातें कृषि बाजार समिति के प्रांगण […]
* जिले के विकास में यूको बैंक की भूमिका सराहनीय : डीएम
बेगूसराय (नगर) : जिले के आर्थिक व सामाजिक विकास में यूको बैंक अग्रणी बैंक की भूमिका निभाता रहा है. अन्य बैंकों को भी इसी तरह आगे आना चाहिए, ताकि जरू रतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके.
ये बातें कृषि बाजार समिति के प्रांगण में यूको बैंक, अंचल कार्यालय, बेगूसराय द्वारा शुक्रवार को लगाये गये मेगा कृषि ऋण शिविर का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहीं. जिलाधिकारी ने 1100 से अधिक भूमिहीन, सीमांत, लघु कृषक, बेराजगार युवाओं, छात्रों व मजदूरों के बीच 17 करोड़ के कृषि ऋण, शिक्षा ऋण, गृह ऋण, व्यावसायिक वाहन ऋण व प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के अंतर्गत अन्य ऋण स्वीकृत व वितरित किये.
इस मौके पर विशेष रू प से 70 से अधिक संयुक्त देयता समूहों को केसीसी ऋण उपलब्ध कराये गये. अंचल प्रबंधक आमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि यूको बैंक हमेशा किसानों, गरीबों व मजदूरों के बीच ऋण वितरित करता आ रहा है. इसी के तहत इस वित्तीय वर्ष में भी जिला प्रशासन के सौजन्य से पहला मेगा क्रेडिट कैंप आयोजित करने में बैंक सफल रहा. श्री सिन्हा ने कहा कि इस जिले में यूको बैंक का ऋण-जमा अनुपात 45 प्रतिशत से अधिक है.
बेगूसराय अंचल के कुल ऋण का 95 प्रतिशत से अधिक ऋण प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में दिया गया है. इसमें 60 प्रतिशत से ज्यादा ऋण आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कृषकों व मजदूरों को दिया गया है. उन्होंने कहा कि बेगूसराय जिले में यूको बैंक द्वारा दिये गये कुल ऋण का 65 प्रतिशत ज्यादा ऋण कृषि क्षेत्र में दिया गया है.
अंचल प्रबंधक एके सिन्हा ने ऋण प्राप्तकर्ताओं से ऋण की राशि का सदुपयोग करने और सही समय पर ऋण लौटाने की अपील की. एके सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि हम भविष्य में भी इस तरह के ऋण शिविर का आयोजन करते रहेंगे. शिविर में अग्रणी जिला प्रबंधक राजीव कुमार सिन्हा, अंचल कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी सुमन कुमार सिन्हा, हरिमोहन ठाकुर, वशिष्ठ कुमार, एमवाइ हसन समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.