यूको बैंक ने लगाया शिविर
बछवाड़ा. यूको बैंक, बछवाड़ा के तत्वावधान में सामुदायिक भवन झमटिया कें प्रांगण में शिविर कैंप का आयोजन किया गया. कैंप के दौरान कुल 43 आवेदकों का जन-धन योजना अंतर्गत खाता खोला गया. वहीं कुल 135 आवेदन संग्रह किये गये. मौके पर यूको परिवार के राहुल कुमार, कामिनी कुमारी, गायत्री देवी, अवधेश चौधरी आदि उपस्थित थे.
बछवाड़ा. यूको बैंक, बछवाड़ा के तत्वावधान में सामुदायिक भवन झमटिया कें प्रांगण में शिविर कैंप का आयोजन किया गया. कैंप के दौरान कुल 43 आवेदकों का जन-धन योजना अंतर्गत खाता खोला गया. वहीं कुल 135 आवेदन संग्रह किये गये. मौके पर यूको परिवार के राहुल कुमार, कामिनी कुमारी, गायत्री देवी, अवधेश चौधरी आदि उपस्थित थे.