15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अलग-अलग जगहों पर अगलगी की घटनाओं में 18 घर सहित लाखों की संपत्ति स्वाहा

थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर अगलगी की घटनाओं में 18 घर सहित लाखों की संपत्ति स्वाहा हो गयी

नावकोठी. थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर अगलगी की घटनाओं में 18 घर सहित लाखों की संपत्ति स्वाहा हो गयी. महेशवाड़ा पंचायत के रमौली में गुरूवार को भीषण अगलगी हो गयी. इसमें 16 घर जलकर राख हो गये. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि बूढी गंडक बांध और मंझौल पहसारा पथ के बीच रमोली पेट्रोल पंप के सामने गुरुवार के दोपहर अचानक आग लग गयी. जिसमें 16 लोगों के आशियाने उजड़ गये .चारो तरफ पीड़ित लोगों के करूण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. आग की ज्वाला एवं ऊपर से धूप की असहनीय तपिश लोगों को बेबश कर दिया. सभी लोग अपने अपने आशियाने धू धू कर जलते हुए देखा. घटना की सूचना मिलते ही नावकोठी अग्निशमन की छोटी दमकल वाहन पहुंची, लेकिन आग की भयावह स्थिति के मद्देनजर शैलेन्द्र कुमार ने मंझौल और बेगूसराय से भी बड़े दमकल मंगाये. स्थानीय ग्रामीणों के और दमकल कर्मियों के कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. लेकिन तबतक टुनटुन महतो, भविछन यादव, महेंद्र यादव, सबुजिया देवी, पंकज यादव, अंगज यादव, छोटन यादव, विपिन चौधरी, विनोद यादव, रूदल यादव, ध्रुव यादव, उपेंद्र रजक, दिलीप रजक, राहुल रजक, अर्जुन महतो एवं राजेश महतो का अर्द्ध पक्का, खपरैल एवं एस्बेस्टस सीट से बने टाट फूस का घर तथा उसमें रखे गहने, नगदी, बर्तन, कपड़ा, खाद्य सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक सामान, साइकिल, पलंग चौकी, कुर्सी सब जलकर राख हो गयाे. इस अग्निकांड में तकरीबन दस लाख रुपये के संपत्ति का नुकसान हुआ है. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, मुखिया अजय सहनी, सीपीआई के संजीव सिंह, राजद नेता रामजीवन यादव, आनंदी पासवान, जिला पार्षद प्रतिनिधि डाॅ राजेंद्र शर्मा, नसीम, शैलेन्द्र सिंह, सरपंच वार्ड सदस्य आदि पहुंचकर लोगों को सांत्वना दिया तथा इसकी सूचना अंचल अधिकारी सूरज कुमार को दी.अंचल अधिकारी के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी आदि ने अग्निपीड़ित की सूची बनाकर राहत सामग्री उपलब्ध कराने की कवायद तेज कर दी है.दूसरी ओर थाना क्षेत्र के डफरपुर पंचायत के छतौना वार्ड नंबर 13 अब्बूपुर में गुरूवार को अचानक आग लगने से लाखो की संपत्ति जलकर राख हो गया. पीड़िता मरहूम नूरो मियां की पत्नी खैतुन खातून एवं मो अख्तर हैं. अगलगी की घटना से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के शैलेन्द्र कुमार आदि दमकल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. सैंकड़ो लोगों के कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. तबतक दो घर जलकर राख हो गये.अगलगी में बहु के 40 भर चांदी, डेढ़ भरी सोना, एक मोटरसाइकिल, गेहूं,चावल एवं अन्य अनाज, पलंग,चौकी, कपड़ा सहित लगभग चार लाख रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है. आग की लपटें खैतुन खातून के घर से मो अख्तर के घर में भी फैल गयी. जिसमें उनका भी समान जलकर राख हो गया. अख्तर ने बताया कि खटिया, चौकी, साइकिल समेत कई समान जलकर राख हो गये. जिसमें लगभग पचास हजार की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

ट्रांसफाॅर्मर से निकली चिंगारी के कारण बहियार में लगी आग :

छौड़ाही. आसमान से उगलती आग और तेज पछिया हवा के बीच लगातार हो रहे अगलगी की घटना से प्रखंड क्षेत्र के किसी ना किसी इलाके में भारी नुकसान हो रहा है.ताजा मामला शाहपुर पंचायत के भोजा गाँव से जुड़ा हुआ है. जहां बिजली ट्रांसफॉमर्स से निकली चिंगारी के कारण क्षेत्र के भोजा गांव स्थित बहियार में लगी आग से बांसवाड़ी और बाग बगीचे झुलस कर नष्ट हो गया.घटना गुरुवार दिन के तकरीबन 12:00 बजे के लगभग लगी आग पर बहियार में कृषि कार्य कर रहे लोगों की नजर पड़ी.प्रचंड घुप और उपर से तेज पछुआ हवा की वजह से आग तेजी से खेतों में लगी फसल की ओर बढ़ रही थी.स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत बिजली पावर हाउस में फोन कर बिजली सप्लाई बंद करवाया और अंचलाधिकारी तथा फायर ब्रिगेड को आग लगी की सूचना दिया. बहियार से आग की लपटें एवं घुआं का गुब्बारा उठते देख अगल-बगल के गांव के काफी लोग मौके पर पहुंच गये थे.सूचना पर आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी का पानी खत्म होने पर फायर स्टेशन से दूसरी दमकल की गाड़ी को भी मौके पर बुलाया गया.हवा के झोंके से आग की चिंगारी उड़कर सड़क के दोनों किनारे बांसवाड़ी,पेड़-पौधे के साथ मक्का की फसल को अपनी चपेट में ले लिया था.तकरीबन डेढ़ घंटे मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.अगलगी में स्थानीय किसान गजेंद्र चौधरी,जयप्रकाश चौधरी सहित अन्य किसानों के बाग बगीचे एवं फसल को नुकसान पहुंचा. मौके पर पहुंचे अंचलकर्मी आग लगी से हुये नुकसान का आकलन में लगे हुये थे.स्थानीय लोगों का कहना था कि बहियार में कृषि कार्य के लिये लगे ट्रांसफार्मर में बिजली विभाग द्वारा मुर्गी फार्म एवं अन्य कमर्शियल कनेक्शन का लोड दे दिया गया था.अत्यधिक गर्मी और ओवरलोड के कारण ट्रांसफॉमर्स से अचानक आग की चिंगारी निकलने लगी.चिंगारी से ट्रांसफार्मर के नीचे जमा घास फूस में आग पकड़ लिया जो देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया.अगलगी के बाद से गांव में विद्युत आपूर्ति बंद है.

नरहरिपुर में इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति नष्ट : भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत नरहरिपुर गांव में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से लाखों रुपये मूल्य के समान जलकर राख हो गया. उक्त घटना से गांव में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. इस घटना को लेकर दुकान संचालक नरहरिपुर निवासी कारी राय के पुत्र पिंटू कुमार ने बताया कि गुरुवार को सुबह करीब दस बजे के आसपास दुकान बंद था, इसी दौरान अचानक दुकान में आग लग जाने से जब तक ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया, तबतक दुकान में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि इस घटना में करीब पांच से छः लाख रुपये मूल्य के पंखा, कूलर, सहित इलेक्ट्रिक सामना जलकर राख हो गया. पीड़ित दुकानदार ने प्रशासन से सरकारी सहायता देने की मांग किया.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों रुपये का सामान जलकर हुआ राख :

बखरी. मुख्य स्थित एक इलेक्ट्रिक दुकान सह मिल्क पार्लर में आग लगने से लाखों रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई.आग लगने का कारण बिजली की शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुख्य बाजार के मुरली बाबू की गली के समीप गायत्री इलेक्ट्रिक सह सुधा मिल्क पार्लर की दुकान है. जिससे रात के करीब दो बजे चौकीदार लखन पासवान ने धुआं के साथ आग की लपटो को बाहर निकलते हुए देखा. जिसके बाद चौकीदार द्वारा दुकानदार अशोक तुलस्यान तथा अग्निशमन कर्मी को फोन किया.जब दुकानदार आया तो उसने काफी हिम्मत जुटाकर दुकान का शटर खोला.जैसे ही दुकान का शटर खोला गया तो आग की लपटे धू धू कर बाहर आने लगी. घटना की जानकारी मिलते ही फौरन अग्निशमन पदाधिकारी श्रवण रविदास के नेतृत्व में अग्निक अरुण कुमार अमर,रविंद्र सिंह,विनोद कुमार,विश्वकर्मा सिंह,अग्निक चालक उमेश कुमार चौधरी,विवेक कुमार ठाकुर व अन्य कर्मियों तथा आसपास के लोगो ने दमकल की तीन गाड़ियों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.इस घटना में पीड़ित दुकानदार ने पांच लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया है.दुकानदार के अनुसार दुकान के अंदर रखे पांच फ्रिज, पंखा,बिजली के उपकरण,फर्नीचर समेत अन्य सभी सामान जलकर नष्ट हो गए.इतना ही नहीं सामान के साथ-साथ दुकान में रखें सभी बही खाता भी जलकर बर्बाद हो गए.घटना की जानकारी मिलते ही सीओ राकेश कुमार चौधरी ने पहुंचकर स्थल का जायजा लिया. इधर सुबह होने पर घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई.लोगों द्वारा इस घटना में करीब 70 से 80 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जलकर खाक होने की चर्चा की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें