तसवीर- उदघाटन करते निदेशक डॉ अकेलातसवीर-7बेगूसराय एवं खगडि़या जिलों के रोगियों को मिलेगा लाभसदर अस्पताल में एआरटी सेंटर का हुआ शुभारंभ रक्ताधान परिषद के निदेशक ने किया उद्घाटनबेगूसराय (नगर). सदर अस्पताल में एआरटी सेंटर सीडी 4 जांच प्रयोगशाला का फीता काट कर उद्घाटन बिहार राज्य रक्ताधान परिषद के निदेशक डॉ सोनेलाल अकेला ने किया. उन्होंने उक्त मशीन की विशेषता के बारे में बताया कि इसके शुरू होने से अब बेगूसराय एवं खगडि़या जिलों के एड्स मरीजों को जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह अत्याधुनिक मशीन है. उन्होंने कहा कि पूर्व में इसके इलाज के लिए मरीजों को भागलपुर व कटिहार जाना पड़ता था, जिससे अब लोगों को निजात मिल गयी. मौके पर डॉ अकेला ने उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों को इस मशीन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. मौके पर सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ कांतिमोहन सिंह, डीपीएम शैलेश कुमार, सदर अस्पताल के प्रबंधक संजीत कुमार ठाकुर समेत बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
एड्स मरीजों को जांच के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर
तसवीर- उदघाटन करते निदेशक डॉ अकेलातसवीर-7बेगूसराय एवं खगडि़या जिलों के रोगियों को मिलेगा लाभसदर अस्पताल में एआरटी सेंटर का हुआ शुभारंभ रक्ताधान परिषद के निदेशक ने किया उद्घाटनबेगूसराय (नगर). सदर अस्पताल में एआरटी सेंटर सीडी 4 जांच प्रयोगशाला का फीता काट कर उद्घाटन बिहार राज्य रक्ताधान परिषद के निदेशक डॉ सोनेलाल अकेला ने किया. उन्होंने […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है