विकलांग छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्री वितरित
तस्वीर-छात्र-छात्राओं के बीच पठन-पाठन सामग्री वितरित करते समन्वयक तस्वीर-26बेगूसराय (नगर). विश्व बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय, रतनपुर के नया टोला में एकता शक्ति फाउंडेशन, हरदिया की ओर से विकलांग छात्र-छात्राओं के बीच पठन-पाठन की सामग्री वितरित की गयी. इस मौके पर एक कार्यक्रम किया गया. अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी […]
तस्वीर-छात्र-छात्राओं के बीच पठन-पाठन सामग्री वितरित करते समन्वयक तस्वीर-26बेगूसराय (नगर). विश्व बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय, रतनपुर के नया टोला में एकता शक्ति फाउंडेशन, हरदिया की ओर से विकलांग छात्र-छात्राओं के बीच पठन-पाठन की सामग्री वितरित की गयी. इस मौके पर एक कार्यक्रम किया गया. अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एकता शक्ति फाउंडेशन के जिला समन्वयक मनोज कुमार ने कहा कि नि:शक्त बच्चों की सेवा करने से दिल को शकुन मिलता है. श्री कुमार के द्वारा वर्ग पांच की गुडि़या कुमारी, वर्ग चार की कविता कुमारी और पूजा कुमारी, वर्ग दो के राजा तथा वर्ग एक के चुनचुन कुमार के बीच कॉपी-कलम सहित अन्य पठन-पाठन सामग्री वितरित की. इस अवसर पर संस्था के अजय कुमार सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
