छापेमारी अभियान में नामजद अपराधी गिरफ्तार

गढ़हारा . सहायक थाना, गढ़हारा अंतर्गत शुक्रवार की रात पुलिस ने समकालीन अभियान चलाया. इसमें कई मामलों के वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार, चोरी, बलात्कार सहित अन्य मामलों के नामजद वांछित अपराधी कील गढ़हारा निवासी कन्हैया साह को गिरफ्तार कर बेगूसराय जेल भेज दिया गया. स्थानीय पुलिस इसे बड़ी सफलता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 5:02 PM

गढ़हारा . सहायक थाना, गढ़हारा अंतर्गत शुक्रवार की रात पुलिस ने समकालीन अभियान चलाया. इसमें कई मामलों के वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार, चोरी, बलात्कार सहित अन्य मामलों के नामजद वांछित अपराधी कील गढ़हारा निवासी कन्हैया साह को गिरफ्तार कर बेगूसराय जेल भेज दिया गया. स्थानीय पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष पूनम सिन्हा ने दी. इस अभियान से वारंटी सहित अन्य अपराधियों में दहशत व्याप्त है.