बेगूसराय क्रिकेट टीम घोषित

बेगूसराय क्रिकेट टीम घोषितबेगूसराय (नगर). कला संस्कृति खेल विभाग, बिहार सरकार के द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय सीके नायडू 19 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बेगूसराय की टीम की घोषणा कर दी गयी. संघ के संयुक्त सचिव सह प्रतियोगिता के संयोजक मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि सीके नायडू अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट पटना में होगा. बेगूसराय का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 8:02 PM

बेगूसराय क्रिकेट टीम घोषितबेगूसराय (नगर). कला संस्कृति खेल विभाग, बिहार सरकार के द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय सीके नायडू 19 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बेगूसराय की टीम की घोषणा कर दी गयी. संघ के संयुक्त सचिव सह प्रतियोगिता के संयोजक मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि सीके नायडू अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट पटना में होगा. बेगूसराय का पहला मुकाबला 18 नवंबर को सहरसा के खिलाफ होगा. पांच दिवसीय प्रशिक्षण के बाद 16 खिलाडि़यों का चयन किया गया. बेगूसराय टीम 17 नवंबर को खेलने के लिए पटना जायेगी. प्रशिक्षण शिविर में चयन समिति के सदस्य मो शाकीर, प्रेमरंजन पाठक, संतोष सुमन, गुड्डू वर्मा का चयन किया गया. टीम में रणवीर कुमार, पुष्पेश सौरभ, रामकुमार, राहुल कुमार, रितेश कुमार, एस एम अनस जाहिद, शशिकांत भारती, दिव्येश, सतीश कुमार, मो दानीष, बिक्रम कुमार, मौ सैफल, दीपक कुमार, सागर कुमार, विमल कुमार, मनीष कुमार शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version