स्वच्छ भारत अभियान के लिए अमन पुरस्कृत
माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल के छात्र को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने किया पुरस्कृत तसवीर-मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी के साथ अमनतसवीर-33बेगूसराय (नगर). माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल के छात्र अमन कुमार ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय अभियान में अपने राज्य का नाम रोशन किया है. बाल दिवस पर पूरे देश से […]
माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल के छात्र को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने किया पुरस्कृत तसवीर-मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी के साथ अमनतसवीर-33बेगूसराय (नगर). माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल के छात्र अमन कुमार ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय अभियान में अपने राज्य का नाम रोशन किया है. बाल दिवस पर पूरे देश से 14 बच्चे स्वच्छता अभियान के तहत चुने गये. उनमें बिहार से केवल एक अमन का चयन हुआ था. अमन अपने माता-पिता के साथ नयी दिल्ली में आयोजित सभा स्थल पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी से पुरस्कार प्राप्त किया. इस सफलता पर विद्यालय की प्राचार्या शीतल देवा ने कहा कि अमन की सफलता हमारे विद्यालय और बिहारवासियों की पवित्र संस्कृति का परिणाम है. विद्यालय के व्यवस्थापक डॉ मनीष देवा ने अमन कुमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.