बिचौलियों से रहें सावधान : सांसद
नीमाचांदपुरा . सदर प्रखंड के सभागार में शुक्रवार को इंदिरा आवास मेगा शिविर का आयोजन किया गया. अध्यक्षता पंसस सुबोध कुमार ने की. सांसद डॉ भोला सिंह ने कहा कि इंदिरा आवास के लाभुक बिचौलियों के फेरे में नहीं पड़ें. शिविर में 1597 लाभुकों के खाते में 35-35 हजार रुपये डाले गये. इस अवसर पर […]
नीमाचांदपुरा . सदर प्रखंड के सभागार में शुक्रवार को इंदिरा आवास मेगा शिविर का आयोजन किया गया. अध्यक्षता पंसस सुबोध कुमार ने की. सांसद डॉ भोला सिंह ने कहा कि इंदिरा आवास के लाभुक बिचौलियों के फेरे में नहीं पड़ें. शिविर में 1597 लाभुकों के खाते में 35-35 हजार रुपये डाले गये. इस अवसर पर नगर विधायक सुरेंद्र मेहता, बीस सूत्री अध्यक्ष रामराज महतो, बीडीओ रविशंकर कुमार आदि उपस्थित थे. बीडीओ ने बताया कि परिवारिक लाभ योजना के तहत चार लोगों को 20-20 हजार रुपये के चेक प्रदान किये गये.