नशे में धुत दो बाइक सवार युवक घायल
वीरपुर. वीरपुर बाजार से देर शाम मोटरसाइकिल से अपने घर बरैपुरा जा रहा दो युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी अनुसार बरैपुरा निवासी शंकर सहनी के 20 वर्षीय पुत्र पिंटू सहनी और अवधेश झा के पुत्र नवीन झा नशे में धुत होकर मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे. इसी क्रम […]
वीरपुर. वीरपुर बाजार से देर शाम मोटरसाइकिल से अपने घर बरैपुरा जा रहा दो युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी अनुसार बरैपुरा निवासी शंकर सहनी के 20 वर्षीय पुत्र पिंटू सहनी और अवधेश झा के पुत्र नवीन झा नशे में धुत होकर मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे. इसी क्रम में उन्होंेने वीरपर से आ रहे रिक्शे में ठोकर मार दी, जिससे दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.