……सदर अस्पताल में दी जाने वाली मुख्य दवा
बेगूसराय (नगर). सदर अस्पताल में इन दिनों रोगियों को मुख्य रू प से जो दवा दी जा रही हैं, उनमें प्रमुख हैं डाइसाइक्लोबिन, एलबेंडा जॉल, मेट्रॉन, फलकोनाजॉल, एल्प्राजाइम, मलोडोपीन, सेट्रजीन, आइएल ड्रॉप, ओआरएस, एलथ्रोमाइसिन शिरप, परासिटामॉल, आइरन शिरप, डाइक्लोजेन, मिकोनाजेन, एसएस किन, एआरभी, डाइसिपाउन शामिल हैं. सदर अस्पताल में दो काउंटरों पर दवा का वितरण […]
बेगूसराय (नगर). सदर अस्पताल में इन दिनों रोगियों को मुख्य रू प से जो दवा दी जा रही हैं, उनमें प्रमुख हैं डाइसाइक्लोबिन, एलबेंडा जॉल, मेट्रॉन, फलकोनाजॉल, एल्प्राजाइम, मलोडोपीन, सेट्रजीन, आइएल ड्रॉप, ओआरएस, एलथ्रोमाइसिन शिरप, परासिटामॉल, आइरन शिरप, डाइक्लोजेन, मिकोनाजेन, एसएस किन, एआरभी, डाइसिपाउन शामिल हैं. सदर अस्पताल में दो काउंटरों पर दवा का वितरण किया जाता है, जहां मरीजों की भीड़ सामान्य होती है. आनेवाले मरीज चिकित्सकों के द्वारा पुरजे पर लिखी गयी दवा प्राप्त करते हैं. दवा वितरण में लगे कर्मचारी ने बताया कि फिलहाल 28 प्रकार की दवाओं का वितरण किया जा रहा है. डॉग रेबिज भी प्रचुर मात्रा में सदर अस्पताल में उपलब्ध है.