बीजों में अंकुरण की शिकायत
तेघड़ा . गेहूं के बीजों में अंकुरण की शिकायतें आ रही हैं. कई किसानों ने बताया कि उन्होंने दुकानों से उन्नत बीज एवं उर्वरक खरीदा, लेकिन बोआई करने पर पर्याप्त अंकुरण नहीं हो रहा है. रामविलास सहनी, शंभु राय, हरेराम राय आदि किसानों का कहना है कि कौन बीज, खाद असली है और कौन नकली, […]
तेघड़ा . गेहूं के बीजों में अंकुरण की शिकायतें आ रही हैं. कई किसानों ने बताया कि उन्होंने दुकानों से उन्नत बीज एवं उर्वरक खरीदा, लेकिन बोआई करने पर पर्याप्त अंकुरण नहीं हो रहा है. रामविलास सहनी, शंभु राय, हरेराम राय आदि किसानों का कहना है कि कौन बीज, खाद असली है और कौन नकली, इसका पता नहीं चलता. यही नहीं अलग-अलग दुकानों पर उर्वरक एवं बीज की कीमतों में असमानता है.