ऋण वसूली के लिए लगा शिविर
छौड़ाही . ऋण धारकों से ऋण वसूल करने के लिए शिविर लगाया गया. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय, राजोपुर परिसर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की हसनपुर शाखा द्वारा शिविर का आयोजन किया गया.ऋ ण धारकों से ऋण की वसूली उक्त शिविर में की गयी. साथ ही केसीसी का अध्यतन भी किया गया.किसानों को किसान […]
छौड़ाही . ऋण धारकों से ऋण वसूल करने के लिए शिविर लगाया गया. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय, राजोपुर परिसर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की हसनपुर शाखा द्वारा शिविर का आयोजन किया गया.ऋ ण धारकों से ऋण की वसूली उक्त शिविर में की गयी. साथ ही केसीसी का अध्यतन भी किया गया.किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहद नए ऋण भी दिये गये. मौके पर डिप्टी जेनरल मैनेजर एनएस नेच्युआल, शाखा प्रबंधक अरविंद साही, फिल्ड ऑफिसर रामराज सिंह सहित स्थानीय केसीसी कार्ड धारक विद्यानंद राय, रामाकांत निराला, रामपदारथ राय आदि लोग मौजूद थे.