ड्रॉप पिला कर पोलियोरोधी कार्यक्रम शुरू
बलिया . बलिया अनुमंडलीय अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार गुप्ता, डंडारी प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शौकत कमाल ने नवजात बच्चे को खुराक पिला कर पोलियोरोधी कार्यक्रम का शुभारंभ किया. यह कार्यक्रम पांच दिनों तक चलेगा. इसके लिए चौक-चौराहे, लखमिनियां, दनौली, फुलवडि़या रेलवे स्टेशन बसस्टैंड में खुराक पिलानेवाले कर्मी […]
बलिया . बलिया अनुमंडलीय अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार गुप्ता, डंडारी प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शौकत कमाल ने नवजात बच्चे को खुराक पिला कर पोलियोरोधी कार्यक्रम का शुभारंभ किया. यह कार्यक्रम पांच दिनों तक चलेगा. इसके लिए चौक-चौराहे, लखमिनियां, दनौली, फुलवडि़या रेलवे स्टेशन बसस्टैंड में खुराक पिलानेवाले कर्मी तैनात हैं. एक भी बच्चा खुराक पीने से छूटे नहीं, इसके लिए पैनी नजर रखे हैं. साथ ही घर-घर जाकर भी बच्चों को ड्रॉप पिलाया जा रहा है. बलिया में करीब 35 हजार 7 सौ 44 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है. इस मौके पर बलिया से बीसीएम विपिन बिहारी गुलशन, स्वास्थ्य प्रबंधक एसजेड रहमान, डॉ संजय कुमार, डॉ जयप्रकाश अग्रवाल, डॉ विपिन कुमार, डॉ शोभा रानी सहित सभी चिकित्सक व कर्मी तथा डंडारी में डॉ मनमोहन सिंह, डॉ अमोद कुमार,स्वास्थ्य प्रबंधक सत्यजीत कुमार,लेखापाल अखिलेख शर्मा सहित सभील कर्मी मौजूद थे.