स्पर्शाघात से बैल की मौत
गढ़पुरा. थाना क्षेत्र के हरखपुरा गांव निवासी रामलगन यादव के बैल की मौत ग्यारह हजार वोल्ट के विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही हो गयी. जानकारी के अनुसार, हरखपुरा के ही हलवाहा मुन्नीलाल यादव कोरैय पंचायत के बहियार का खेत जोत कर घर वापस लौट रहा था. इसी क्रम में […]
गढ़पुरा. थाना क्षेत्र के हरखपुरा गांव निवासी रामलगन यादव के बैल की मौत ग्यारह हजार वोल्ट के विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही हो गयी. जानकारी के अनुसार, हरखपुरा के ही हलवाहा मुन्नीलाल यादव कोरैय पंचायत के बहियार का खेत जोत कर घर वापस लौट रहा था. इसी क्रम में पहले से ही टूट कर गिरा ग्यारह हजार वोल्ट की विद्युत प्रवाहित तार में एक बैल सट गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. हलवाहा मुन्नीलाल को भी बिजली का झटका लगा, लेकिन वह बाल-बाल बच गया. इसकी जानकारी जिला गव्य पदाधिकारी को भी दे दी गयी है.