बिजली जलते ही जश्न में डूबे लोग
महादलित टोले में काफी प्रयास के बाद लगा ट्रांसफॉर्मरतसवीर-लगाया गया ट्रांसफॉर्मरतसवीर-3बेगूसराय(नगर). जिले के चेरियाबरियारपुर के बसही भेलवा के महादलित टोले में कई महीनों के बाद बिजली जलने से लोगों में जश्न का माहौल है. ग्रामीण अर्जुन सदा, भीम सदा, भूषण सदा, मनोज सदा, रामबालक सदा समेत अन्य लोगों ने बताया कि इस टोले में नौ […]
महादलित टोले में काफी प्रयास के बाद लगा ट्रांसफॉर्मरतसवीर-लगाया गया ट्रांसफॉर्मरतसवीर-3बेगूसराय(नगर). जिले के चेरियाबरियारपुर के बसही भेलवा के महादलित टोले में कई महीनों के बाद बिजली जलने से लोगों में जश्न का माहौल है. ग्रामीण अर्जुन सदा, भीम सदा, भूषण सदा, मनोज सदा, रामबालक सदा समेत अन्य लोगों ने बताया कि इस टोले में नौ महीने से ट्रांसफॉर्मर जला हुआ था. बार-बार प्रयास के बाद भी नहीं लग रहा था. ज्ञात हो कि इसी टोले में अगलगी में पूरा टोला जल कर राख हो गया था. इससे लोग आसमान के नीचे रहने को विवश थे. सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम कुमार, पटनदेव सिंह, गंगा प्रसाद यादव, राजेश कुमार, राजीव यादव समेत अन्य लोगों ने महादलित टोले की परेशानियों को देखते हुए बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह से गुहार लगायी. ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव के दौरान डॉ सिंह ने वहां के लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया था, जिसे उन्होंने पूरा किया. ट्रांसफॉर्मर लगते ही लोग खुशी से झूम उठे. सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम कुमार ने कहा कि सांसद निधि से भेलवा सकरबासा के अतिरिक्त राठसाइल, बड़कुरवा, कुंभी भगवती चौक, छर्रापट्टी, बिक्रमपुर, मकसपुर आदि स्थानों के लिए भी ट्रांसफॉर्मर लगाने हेतु प्रशासनिक स्वीकृति भेजी गयी है.