नप की बैठक में विकास का छाया रहा मुद्दा

बखरी. सोमवार को नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद गीता कुशवाहा की अध्यक्षता में नगर पंचायत की पहली बैठक हुई. बैठक में बखरी नगर पंचायत की विभिन्न योजनाओं के संबंध में विकास का मुद्दा छाया रहा. बैठक में उपमुख्य पार्षद दिनेश पाठक,पार्षद सरिता साह, अनारसी देवी, कल्याणी देवी, मो मासूक, उमेश रजक, पूर्व मुख्य पार्षद संगीता राय, कार्यपालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 7:01 PM

बखरी. सोमवार को नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद गीता कुशवाहा की अध्यक्षता में नगर पंचायत की पहली बैठक हुई. बैठक में बखरी नगर पंचायत की विभिन्न योजनाओं के संबंध में विकास का मुद्दा छाया रहा. बैठक में उपमुख्य पार्षद दिनेश पाठक,पार्षद सरिता साह, अनारसी देवी, कल्याणी देवी, मो मासूक, उमेश रजक, पूर्व मुख्य पार्षद संगीता राय, कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद पासवान बैठक में मौजूद थे. बैठक में जांच कमेटी के अध्यक्ष सिघेश आर्य के द्वारा डस्टबिन खरीदारी घोटाले की जांच रिपोर्ट सौंपी गयी.