अपराधियों ने घर में लगायी आग, 10 लाख की संपत्ति जली
आधा दर्जन लोग घायल तसवीर- घटनास्थल का नजारा व लोगों की भीड़तसवीर-11,12लाखो (बेगूसराय). मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में बीती रात अपराधियों ने नाथो साह के घर में अपराधियों ने पेट्रोल छींट कर आग लगा दी. उस समय घर के अंदर परिवार के सभी लोग सो रहे थे. आग की लपट को देख कर […]
आधा दर्जन लोग घायल तसवीर- घटनास्थल का नजारा व लोगों की भीड़तसवीर-11,12लाखो (बेगूसराय). मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में बीती रात अपराधियों ने नाथो साह के घर में अपराधियों ने पेट्रोल छींट कर आग लगा दी. उस समय घर के अंदर परिवार के सभी लोग सो रहे थे. आग की लपट को देख कर घर के अंदर सो रहे लोगों में भगदड़ मच गयी. किसी तरह लोगों ने घर के अंदर सो रहे लोगों को बाहर निकाला. इस घटना में नाथो साह, उनकी पत्नी सुंदरी देवी, पुत्री जुली कुमारी, पुत्र रवि कुमार, राकेश कुमार, रमेश कुमार आग से झुलस गये. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. इस हादसे में डेढ़ लाख रुपये, पांच भर आभूषण, एक मोटरसाइकिल, तीन साइकिल, 10 टीन सरसों का तेल, 20 बोरा सोयाबीन, घर में रखे कपड़े व अनाज जल कर राख हो गये. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. पुलिस के पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग चार घंटे तक पुलिस को बंधक बनाये रखा. इस मौके पर सदर एसडीओ सत्यप्रकाश मिश्र, सदर डीएसपी आरके सिंह, ओपी अध्यक्ष अमित कुमार के पहुंचते ही ग्रामीणों के द्वारा जम कर नारेबाजी शुरू कर दी गयी. बाद में पदाधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. घटना का कारण कम रेट पर सामान नहीं दिया जाना बताया जाता है. इस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड संख्या 397/14 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मौके पर भाजपा झुग्गी-झोंपड़ी मंच के जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह, जिलाध्यक्ष पशुपति कुमार पारस, मुखिया प्रतिनिधि शारदानंद सिंह समेत अन्य लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.