नामांकन की अंतिम तिथि 24 नवंबर
मौलाना मजहरू ल हक विश्वविद्यालय, पटना में व्यावसायिक व रोजगारपरक कोर्सबेगूसराय(नगर). मौलाना मजहरू ल हक विश्वविद्यालय, पटना में व्यावसायिक व रोजगारपरक कोर्स बीसीए, बीबीए, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस, हार्डवेयर नेटवर्किंग, पत्रकारिता तथा पंचायती राज एकाउंटेंसी में नामांकन की अंतिम तिथि 24 नवंबर रखी गयी है. विश्वविद्यालय के अधिकृत ज्ञान संबर्धन केंद्र भीपीएस कंप्यूटर के निदेशक […]
मौलाना मजहरू ल हक विश्वविद्यालय, पटना में व्यावसायिक व रोजगारपरक कोर्सबेगूसराय(नगर). मौलाना मजहरू ल हक विश्वविद्यालय, पटना में व्यावसायिक व रोजगारपरक कोर्स बीसीए, बीबीए, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस, हार्डवेयर नेटवर्किंग, पत्रकारिता तथा पंचायती राज एकाउंटेंसी में नामांकन की अंतिम तिथि 24 नवंबर रखी गयी है. विश्वविद्यालय के अधिकृत ज्ञान संबर्धन केंद्र भीपीएस कंप्यूटर के निदेशक वीएन ठाकुर ने बताया कि यह सरकार विश्वविद्यालय है. इसका मूल उद्देश्य है कि व्यावसायिक व रोजगारपरक शिक्षा से वंचित आर्थिक रू प से कमजोर वर्ग व अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को न्यूनतम शुल्क पर नियमित व्यावसायिक शिक्षा उपलब्ध कराया जाये, ताकि बिहार के अधिक-से-अधिक युवाओं को स्वावलंबी बनाया जा सके. साथ ही अनुसूचित जाति व जनजाति को 20 प्रतिशत का आरक्षण मिले. श्री ठाकुर ने कहा कि लोग कम खर्च व आर्थिक अक्षमता की वजह से सामान्य शिक्षा का चयन करते हैं. इस दृष्टिकोण को गलत साबित करते हुए विश्वविद्यालय के द्वारा सामान्य शिक्षा के समतुल्य खर्च पर बीसीए, बीबीए, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस, हार्डवेयर नेटवर्किंग, पत्रकारिता व पंचायती राज एकाउंटेंसी कोर्स बेगूसराय में ज्ञान संवर्धन केंद्र के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है. विश्वविद्यालय के किसी भी पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए संस्थान की तीनों शाखा जिला कंप्यूटर केंद्र, भीपीएस कंप्यूटर केंद्र कल्याण केंद्र एवं विश्वनाथनगर स्थित शाखा में काउंटर खोला गया है. इसमें नामांकन की अहर्ता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 व इंटर है. साथ ही मदरसा बोर्ड से मौलबी पास छात्र-छात्राएं भी व्यावसायिक शिक्षा ले सकते हैं.
