छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति जरूरी
सर्वसम्मति से महाविद्यालय के शैक्षणिक परिवेश को सुदृढ़ करने का निर्णय तीन माह से अधिक अनुपस्थित रहनेवाले छात्रों का नाम कटेगा बेगूसराय(नगर). अब छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में 75 प्रतिशत अपनी उपस्थिति देनी होगी. उक्त निर्णय गणेशदत्त महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद की अध्यक्षता में लिया गया. प्राध्यापक कक्ष में आयोजित बैठक में […]
सर्वसम्मति से महाविद्यालय के शैक्षणिक परिवेश को सुदृढ़ करने का निर्णय तीन माह से अधिक अनुपस्थित रहनेवाले छात्रों का नाम कटेगा बेगूसराय(नगर). अब छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में 75 प्रतिशत अपनी उपस्थिति देनी होगी. उक्त निर्णय गणेशदत्त महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद की अध्यक्षता में लिया गया. प्राध्यापक कक्ष में आयोजित बैठक में संघ के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से महाविद्यालय के शैक्षणिक परिवेश को सुदृढ़ करने का निर्णय लिया. बैठक में छात्र-छात्राओं की 75 प्रतिशत उपस्थिति देने, उपस्थिति नहीं देने पर परीक्षा प्रपत्र भरने पर रोक लगाने की बात कही गयी. तीन माह से अधिक अनुपस्थित रहनेवाले छात्रों के नाम काटने और वर्ग में उपस्थिति होने पर ही परिचयपत्र पर हस्ताक्षर करने की बात कही गयी. छात्रों के पास परिचयपत्र का होना आवश्यक माना गया. संघ ने महाविद्यालय प्रशासन से नामांकन की अवधि सुनिश्चित करने, वर्ग स्थगन तथा अवकाश की सूचना एक दिन पहले सूचना पट पर देने, छात्रों को विभिन्न मूलभूत समस्याओं के समाधान हेतु उपर्युक्त स्थान पर पूछताछ काउंटर खोलने की मांग की. बैठक में संघ के सचिव लालबहादुर सिंह, डॉ शैलेश कुमार सिन्हा, डॉ राजेंद्र साह, डॉ राघवेश मिश्रा सहित अन्य प्राध्यापक उपस्थित थे.