नुक्कर लाइव पेस्टिवल 21 से

तस्वीर-बैठक में उपस्थित पदाधिकारी तस्वीर-5बेगूसराय (नगर). जसम का तीसरा राष्ट्रीय नुक्कड़ लाइव थियेटर फेस्टिवल 21 नवंबर से किया जायेगा. जानकारी देते हुए जसम के जिला सचिव दीपक सिन्हा ने कहा कि नुक्कड़ लाइव से संगवारी दिल्ली से, लक्कीजी गुप्ता जम्मू कशमीर से, प्रेरणा पटना से, युवा नीति भोजपुर से और रंगनायक एवं नवतरंग बेगूसराय की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 7:02 PM

तस्वीर-बैठक में उपस्थित पदाधिकारी तस्वीर-5बेगूसराय (नगर). जसम का तीसरा राष्ट्रीय नुक्कड़ लाइव थियेटर फेस्टिवल 21 नवंबर से किया जायेगा. जानकारी देते हुए जसम के जिला सचिव दीपक सिन्हा ने कहा कि नुक्कड़ लाइव से संगवारी दिल्ली से, लक्कीजी गुप्ता जम्मू कशमीर से, प्रेरणा पटना से, युवा नीति भोजपुर से और रंगनायक एवं नवतरंग बेगूसराय की टीमों की प्रस्तुति होगी. 21 नवंबर से यह कार्यक्रम दिनकर भवन के मुख्य द्वार पर एवं 22 व 23 नवंबर को नौला गांव में होगा. इस अवसर पर झारखंड, दिल्ली, पटना व आरा से जनगायक भी अपने गीतों के साथ शिरकत करेंगे. रंगकर्मी सचिन ने बताया कि यह कार्यक्रम सांप्रदायिक कॉरपोरेट, फासीवाद संस्कृति के विरुद्ध केंद्रित होगा. इस अवसर पर भाकपा माले के जिला सचिव दिवाकर कुमार, खेमस के जिला सचिव चंद्रदेव वर्मा, भारत भूषण मिश्र आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version