नयी तकनीक से बेहतर होगा शैक्षणिक स्तर
बेगूसराय (नगर). शिक्षक नयी तकनीक से अवगत हों, तभी बच्चों का शैक्षणिक स्तर बेहतर हो सकता है. उक्त बातें राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान द्वारा आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए डीपीओ चंद्रभूषण लाल ने व्यक्त किया. इस अवसर पर इंस्पायर अवार्ड योजना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों एवं […]
बेगूसराय (नगर). शिक्षक नयी तकनीक से अवगत हों, तभी बच्चों का शैक्षणिक स्तर बेहतर हो सकता है. उक्त बातें राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान द्वारा आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए डीपीओ चंद्रभूषण लाल ने व्यक्त किया. इस अवसर पर इंस्पायर अवार्ड योजना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों के लिए कार्यशाला का आयोजन एमआरजेडी इंटर कॉलेज में किया गया. इस मौके पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता प्रसाद राय, प्राचार्य अशोक कुमार सिंह, साधनसेवी नितेश रंजन, प्रधानाध्यापक चंद्रभूषण सिंह, रामाशीष प्रसाद सिंह सहित अन्य उपस्थित थे. मंच संचालन रणधीर कुमार ने किया.