दो गुटो में मारपीट, चार घायल
13 लोग नामजदगढ़हारा . सहायक थाना अंतर्गत ठकुरीचक स्थित मदरसे के पास दो गुटों में गैस वितरण के दौरान जम कर मारपीट हो गयी. जानकारी के अनुसार, मदरसा के बगल में मो सलाम की मुरगा दुकान है. मो अनसार अली एवं मो मुजफ्फर अली के बीच नोक-झोंक और गाली-गलौज हो गयी. थोड़ी देर में मो […]
13 लोग नामजदगढ़हारा . सहायक थाना अंतर्गत ठकुरीचक स्थित मदरसे के पास दो गुटों में गैस वितरण के दौरान जम कर मारपीट हो गयी. जानकारी के अनुसार, मदरसा के बगल में मो सलाम की मुरगा दुकान है. मो अनसार अली एवं मो मुजफ्फर अली के बीच नोक-झोंक और गाली-गलौज हो गयी. थोड़ी देर में मो अनसार और मो मुजफ्फर के समर्थन में जम कर मारपीट होने लगी. इस मारपीट के क्रम में मो सलाम, मो जमाल, मो इसलाम एवं मो अबू कलाम गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही ओपी अध्यक्ष पूनम सिन्हा, पुलिस अवर निरीक्षक विनोद सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को शांत कराया. घायलों को पुलिस की देख-रेख में प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा गया. इस मामले को लेकर मो सलाम ने 13 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.