विद्यालयो में दान स्वरूप दी राशि

तेघड़ा . समाजसेवी रामभूषण सिंह ने मध्य विद्यालय, पिढौली, मध्य विद्यालय, ताजपुर व मध्य विद्यालय हरिहरपुर को कंप्यूटर तथा पैगंबरपुर अयोध्या व ताजपुर मध्य विद्यालयों को बेंच हेतु 25-25 हजार रुपये दान दिये....

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 5:02 PM

तेघड़ा . समाजसेवी रामभूषण सिंह ने मध्य विद्यालय, पिढौली, मध्य विद्यालय, ताजपुर व मध्य विद्यालय हरिहरपुर को कंप्यूटर तथा पैगंबरपुर अयोध्या व ताजपुर मध्य विद्यालयों को बेंच हेतु 25-25 हजार रुपये दान दिये.