पेंशनधारियों ने किया हंगामा

बरौनी . तेघड़ा प्रखंड के फुलबडि़या, तीन पंचायत भवन परिसर में पेंशन वितरण में अनियमितता को लेकर बुधवार को पेंशनधारियों ने जम कर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार, पंचायत भवन परिसर में विधवा, वृद्धा एवं विकलांग पेंशन तीन माह का चार सौ रुपये प्रति व्यक्ति के अनुसार सुबह 10 से चार बजे अपराह्न तक पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 5:02 PM

बरौनी . तेघड़ा प्रखंड के फुलबडि़या, तीन पंचायत भवन परिसर में पेंशन वितरण में अनियमितता को लेकर बुधवार को पेंशनधारियों ने जम कर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार, पंचायत भवन परिसर में विधवा, वृद्धा एवं विकलांग पेंशन तीन माह का चार सौ रुपये प्रति व्यक्ति के अनुसार सुबह 10 से चार बजे अपराह्न तक पंचायत सचिव के द्वारा वितरण करनी थी. पंचायत सचिव के द्वारा उपस्थित पेंशनधारियों की पासबुक जमा कर ली गयी और बाद में पेंशनधारियों को पेंशन दी जाने लगी. पहले पासबुक जमा होने का पेंशनधारियों ने इसका विरोध किया. विरोध करने के दौरान पेंशन वितरण स्थल के पास घंटों अफरा-तफरी मची रही. आक्रोशित पेंशनधारियों ने जम कर हंगामा करते हुए पेंशन वितरण नहीं करने दिया.