गढ़पुरा में दूसरे दिन पागल कुत्ते के काटने से 19 लोग हुए जख्मी

बखरी अनुमंडल क्षेत्र के गढ़पुरा में पागल कुत्तों का आतंक जारी है. पागल कुत्ते ने अबतक 36 लोगों का काटकर जख्मी कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 10:11 PM

गढ़पुरा. बखरी अनुमंडल क्षेत्र के गढ़पुरा में पागल कुत्तों का आतंक जारी है. पागल कुत्ते ने अबतक 36 लोगों का काटकर जख्मी कर दिया है. उक्त सभी घायलों को इलाज के लिए गढ़पुरा पीएचसी लाया गया. अस्पताल में पागल कुत्ते के काटने से जख्मी हुए सभी मरीजों का इलाज के बाद घर भेज दिया गया. बताया गया कि क्षेत्र में कई पागल कुत्ता घूम रहा है और लोगों को काटते फिर रहा है.कुत्ते के काटने से पीड़ित सहित स्थानीय लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा है .शुक्रवार के दिन पागल कुत्ता के काटने से जख्मी हुए लोगों में एकंबा गांव के धर्मेंद्र पासवान की 30 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी, फूलों पासवान का 6 वर्षीय पुत्र एवं 4 वर्ष का पुत्र हंसराज,रंजीत यादव का 10 वर्षीय पुत्री अभिलाषा कुमारी, 84 वर्षीय मोहम्मद बसीर, पप्पू सहनी की पांच वर्षीय पुत्री आरूषी कुमारी, गढ़पुरा के मोहम्मद आलम का 20 वर्षीय पुत्र तंजीम,धर्मेंद्र चौधरी की 4 वर्षीय पुत्री अंबिका सोनी, 64 वर्षीय परमेश्वर दास,संतोष शर्मा का 18 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार,दुनही गांव के रामशरण यादव का 6 वर्षीय पुत्र अनिकेत राज,राम शगुन यादव का 4 वर्षीय पुत्री चंचल कुमारी,कोरैय गांव के रमेश सिंह का 18 वर्षीय पुत्र ऋषिकेश कुमार,भरतपुर गांव के सुरेश दास की पत्नी 33 वर्षीय घुरनी देवी,सुजानपुर गांव के राम अवतार पंडित के 43 वर्षीय पुत्र छोटन पंडित,मैसना मुसहरी के नरेश सदा का 6 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार व 10 वर्षीय पुत्री स्वाति कुमारी,मैसना के राकेश यादव की 21 वर्षीय पत्नी रंजू देवी तथा गढ़पुरा के ज्ञानी पासवान की 69 वर्षीय पत्नी रेणु देवी शामिल है.कुत्ते के द्वारा काटने की घटना पर रोक लगाने के लिए समुचित व्यवस्था करने की मांग जिला प्रशासन से स्थानीय लोगों ने है.जिससे लोग सुरक्षित रह सके.मालूम हो कि बीते गुरुवार के दिन पागल कुत्ता के काटने से 17 लोग जख्मी हुए थे. जिसमें गंभीर रूप से घायल लोगों को सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया था. लगातार दो दिन में 36 लोगों को पागल कुत्ता ने काटकर जख्मी कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version