गोलू हत्याकांड में तीन गिरफ्तार
नीमाचांदपुरा . छात्र कन्हैया कुमार उर्फ गोलू के अपहरण सह हत्याकांड में पुलिस ने एक माह के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है. बीते 12 अक्तूबर को अपराधियों ने पसपुरा निवासी अशोक सिंह के पुत्र कन्हैया उर्फ गोलू को अगवा करने के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी थी. उसका शव […]
नीमाचांदपुरा . छात्र कन्हैया कुमार उर्फ गोलू के अपहरण सह हत्याकांड में पुलिस ने एक माह के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है. बीते 12 अक्तूबर को अपराधियों ने पसपुरा निवासी अशोक सिंह के पुत्र कन्हैया उर्फ गोलू को अगवा करने के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी थी. उसका शव मोतजालय चौर में पानी से बरामद हुआ था. अपराधियों ने उसका हाथ-पांव भी काट दिया था. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के विरोध में उग्र आंदोलन भी किया था. आरोपितों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी. गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाने की पुलिस ने बीती रात्रि में छापेमारी कर गोलू का अगवा व हत्या मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त पसपुरा के ही विपिन सिंह, चिंटू कुमार उर्फ बौआ व रामबाबू सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दावा किया कि उक्त आरोपितों का रंजिश गोलू के पिता अशोक सिंह से था, जिसका बदला लेने के लिए गोलू को अपना निशाना बनाया. इसकी पुष्टि करते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि गोलू का अगवा सह हत्या मामले में कांड संख्या-388/14 दर्ज है. उन्होंने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलायी जायेगी. इसको लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है.