जिले के 30 विद्यालयों को दिया गया एलइडी प्रोजेक्टर
तस्वीर-एलइडी वितरित करते पदाधिकारीतस्वीर-12बेगूसराय (नगर). बेगूसराय जिले के 30 मध्य विद्यालयों के बच्चे अब लाइव पढ़ाई कर सकेंगे. उक्त बातें वेदांता गु्रप उपलब्ध कराये गये एलइडी प्रोजेक्टर वितरण की जानकारी देते हुए डीइओ रतीश कुमार झा ने कहीं. उन्होंने कहा कि बच्चों के सार्वभौमिक विकास के लिए यह उपकरण बेहद सहायक सिद्ध होगा. वहीं प्रारंभिक […]
तस्वीर-एलइडी वितरित करते पदाधिकारीतस्वीर-12बेगूसराय (नगर). बेगूसराय जिले के 30 मध्य विद्यालयों के बच्चे अब लाइव पढ़ाई कर सकेंगे. उक्त बातें वेदांता गु्रप उपलब्ध कराये गये एलइडी प्रोजेक्टर वितरण की जानकारी देते हुए डीइओ रतीश कुमार झा ने कहीं. उन्होंने कहा कि बच्चों के सार्वभौमिक विकास के लिए यह उपकरण बेहद सहायक सिद्ध होगा. वहीं प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्वशिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जिले के 30 विद्यालयों में एलइडी प्रोजेक्टर दिया गया है, जिससे अब छात्रों के लिए अध्ययन करना बहुत आसान होगा. इस मौके पर कंप्यूटर ऑपरेटर शरद कुमार, मध्य विद्यालय, सिमरिया के अमर कुमार, रामानुज राय सहित अन्य प्रधानाध्यापक मौजूद थे.