बकाया मांगने पर फेंका तेजाब, तीन लोग झुलसे
बेगूसराय के लाखो में हुई घटना, पुलिस कर रही है जांच लाखो (बेगूसराय) : लाखो ओपी क्षेत्र के बहदरपुर गांव में बकाया राशि मांगने के दौरान झड़प हो गयी. इसमें दुकानदार विपिन दास, उसकी पत्नी रीना देवी व उसकी भाभी आशा देवी पर तेजाब डाल दिया गया. इससे तीनों गंभीर रूप से झुलस गये. पीड़ित […]
बेगूसराय के लाखो में हुई घटना, पुलिस कर रही है जांच
लाखो (बेगूसराय) : लाखो ओपी क्षेत्र के बहदरपुर गांव में बकाया राशि मांगने के दौरान झड़प हो गयी. इसमें दुकानदार विपिन दास, उसकी पत्नी रीना देवी व उसकी भाभी आशा देवी पर तेजाब डाल दिया गया. इससे तीनों गंभीर रूप से झुलस गये.
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि पड़ोस के सुधीर साह सोनार के यहां दुकानदारी का पैसा बकाया था. मेरा बेटा जब पैसा मांगने गया, तो सुधीर साह उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. झगड़ा होते देख जब वह अपने परिजनों के साथ समझाने लगा, तो सुधीर ने कटोरे में तेजाब लेकर सभी लोगों पर फेंक दिया, जिसमें सभी लोग जख्मी हो गये. जैसे ही तेजाब फेंकने की जानकारी लोगों को मिली.
क्या है पूरा मामला
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि पड़ोस में रहनेवाले सुधीर साह सोनार ने उधार में सामान लिया था. बकाया मांगने के लिए बेटे को भेजा, तो वह उनसे मारपीट करने लगा. पीड़ित ने बताया कि हल्ला होते देख वहां गया और समझाने लगा. इसी बीच कटोरे में तेजाब लाकर फेंक दिया. इस पर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा.
भीड़ ने आरोपितों को पकड़ा
आक्रोशित लोगों ने घटना को अंजाम देनेवाले सुधीर सोनार, उसकी पत्नी अनिता देवी एवं पुत्र दशरथ सोनार उर्फ टुल्लू की पिटाई कर दी, जबकि उसका दूसरा पुत्र राजकुमार भागने में सफल रहा. सूचना पाकर लाखो के ओपी प्रभारी अमित कुमार, आरक्षी निरीक्षक केबी सिंह, सहायक अवर निरीक्षक नरेंद्र मिश्र ने सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि राजेश यादव, रामाशंकर हिंदवाणी, निलेश कुमार समेत अन्य आक्रोशित लोगों को शांत कराया.