पैसेेंजर ट्रेन से तीन लोग बेहोशी की हालत में उतारे गये

बखरी : समस्तीपुर-सहरसा रेलखंड के सलौना स्टेशन पर तीन रेलयात्रियों को शुक्रवार की सुबह सवारी गाड़ी 55566 से नशे की हालत में उतारा गया. तीनों यात्री लुधियान से काम करके घर वापस लौट रहे थे. वे सहरसा जिले के लक्षमीनियां गांव के बेचन महतो, मधेपुरा दुर्गापुर के विजल मंडल एवं मानसी के अखिल कुमार हैं.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 5:02 PM

बखरी : समस्तीपुर-सहरसा रेलखंड के सलौना स्टेशन पर तीन रेलयात्रियों को शुक्रवार की सुबह सवारी गाड़ी 55566 से नशे की हालत में उतारा गया. तीनों यात्री लुधियान से काम करके घर वापस लौट रहे थे. वे सहरसा जिले के लक्षमीनियां गांव के बेचन महतो, मधेपुरा दुर्गापुर के विजल मंडल एवं मानसी के अखिल कुमार हैं.

सभी यात्री समान व पैसे लेकर घर वापस लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में ही तीनों नशा खिलानेवाले गिरोह के चंगुल में फंस गये. जीआरपी के दारोगा ने इस संबंध में सूचना नहीं मिलने की बात कही.