साइकिल सवार से नकद व मोबाइल छीने

गढ़पुरा . थाना क्षेत्र के सुंदरवन छौड़ाही मुख्य पथ के नटियाही डीह के समीप गुरुवार की देर शाम एक साइकिल सवार से 1000 रुपये सहित मोबाइल छीनने का मामला प्रकाश में आया है. मालीपुर वार्ड-तीन निवासी फुचो साह जो अपने रिश्तेदार के यहां राजोपुर से आ रहा था. दो बाइक सवार बदमाशों ने धक्का मार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 5:02 PM

गढ़पुरा . थाना क्षेत्र के सुंदरवन छौड़ाही मुख्य पथ के नटियाही डीह के समीप गुरुवार की देर शाम एक साइकिल सवार से 1000 रुपये सहित मोबाइल छीनने का मामला प्रकाश में आया है. मालीपुर वार्ड-तीन निवासी फुचो साह जो अपने रिश्तेदार के यहां राजोपुर से आ रहा था. दो बाइक सवार बदमाशों ने धक्का मार गिरा दिया. इसके बाद मारपीट करते हुए एक हजार नकद समेत एक मोबाइल छीन कर फरार हो गये. इसकी पुष्टि पंसस शब्बीर आलम की. इस घटना के बारे में प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पीडि़त के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही छानबीन की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version