दोषियों पर की जाये कार्रवाई

लाखो में अग्निकांड की घटना का जिला पिछड़ा विकास मंच ने लिया जायजातसवीर-घटनास्थल का जायजा लेते संघ के सदस्यतसवीर-9बेगूसराय (नगर). पिछले दिनों लाखो थाना क्षेत्र में एक घर में आग लगने के बाद पीडि़त परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है. घटना की निंदा करते हुए अति पिछड़ा विकास मंच ने शुक्रवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 7:02 PM

लाखो में अग्निकांड की घटना का जिला पिछड़ा विकास मंच ने लिया जायजातसवीर-घटनास्थल का जायजा लेते संघ के सदस्यतसवीर-9बेगूसराय (नगर). पिछले दिनों लाखो थाना क्षेत्र में एक घर में आग लगने के बाद पीडि़त परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है. घटना की निंदा करते हुए अति पिछड़ा विकास मंच ने शुक्रवार को पीडि़त परिवार से मिल कर घटनास्थल का जायजा लिया था. मंच के जिलाध्यक्ष योगाचार्य डॉ गुड़ाकेश कुमार, महासचिव विनोद तांती, मानवोत्थान सेवा समिति, हंस भक्ति आश्रम बाधा के सदस्य नरेश साह, सुशील ठाकुर, विजय झा, कपिलदेव राय ने पीडि़त परिवार को सांत्वना देकर सहयोग किया. इस मौके पर मंच के जिलाध्यक्ष एवं जिला सचिव ने कहा कि मध्यम वर्गीय परिवार पर इस तरह की हो रही लगातार घटना निंदनीय है. संघ के सदस्यों ने शासन और प्रशासन से दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है. पीडि़त नाथो साह अपराधियों से पीडि़त होकर गांव छोड़ने का मन बना रहे हैं. मंच के सदस्यों ने जिला प्रशासन से पीडि़त परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version