15 जनवरी तक निर्वाचक सूची प्रकाशित किया जाये

मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी बीएलओ की बैठकसाहेबपुरकमाल . मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी बीएलओ की बैठक गुरुवार को प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी उपेंद्र विश्वास की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रपत्र 6, 7, 8 एवं 8(क) एवं ऑन लाइन प्राप्त आवेदन की समीक्षा की गयी. साथ ही 18 वर्ष उम्र पूर्ण करनेवाले नये निर्वाचकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 7:02 PM

मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी बीएलओ की बैठकसाहेबपुरकमाल . मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी बीएलओ की बैठक गुरुवार को प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी उपेंद्र विश्वास की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रपत्र 6, 7, 8 एवं 8(क) एवं ऑन लाइन प्राप्त आवेदन की समीक्षा की गयी. साथ ही 18 वर्ष उम्र पूर्ण करनेवाले नये निर्वाचकों का आवेदन प्राप्त करने, वैसे मतदाता जिनका गलत फोटो मतदाता सूची में मुद्रित है, उनसे छायाचित्र प्रपत्र 8 में लेना सुनिश्चित करने, छूटे हुए निर्वाचकों का शत-प्रतिशत फोटो लेना सुनिश्चित करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी बीएलओ को दिया. निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन या स्थानांतरण हेतु विहित प्रपत्र में जमा करने का भी निर्देश दिया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी बीएलओ को सूचित करते हुए कहा कि 23 नवंबर, रविवार को विशेष कैंप अपने-अपने बूथों पर आयोजित करें. निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने हेतु प्रारूप छह, निर्वाचक सूची से नाम हटाने हेतु आपत्ति प्रारूप सात, निर्वाचक सूची में अंकित विवरण यथा नाम, उम्र, संबंध, लिंग अथवा छायाचित्र आदि में संसोधन हेतु प्रारूप आठ तथा एक ही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एक भाग से दूसरे भाग में नाम स्थानांतरण हेतु प्रारूप 8(क) में आवेदन प्राप्त करने को कहा. बीएलओ को स्पष्ट निर्देश देते हुए बताया गया कि हर हाल में 15 जनवरी, 2015 तक निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन कर देना है. इस मौके पर कृष्ण मुरारी संत के अलावा सभी 111 बीएलओ उपस्थित थे, जिन्हें मतदाता सूची का चेकलिस्ट भी उपलब्ध कराया गया.