चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त
मटिहानी . बिहार सरकार ग्रामीण विकास विभाग हमारा गांव, हमारी योजना के तत्वावधान में मटिहानी मनरेगा कार्यालय में पीआरडी सदस्यों का चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया. प्रशिक्षण समापन सत्र के मौके पर मटिहानी के बीडीओ भरत प्रसाद ने कहा कि हमारा गांव, हमारी योजना वित्तीय वर्ष 2015-2016 की योजनाओं के तहत विभिन्न पंचायतों के […]
मटिहानी . बिहार सरकार ग्रामीण विकास विभाग हमारा गांव, हमारी योजना के तत्वावधान में मटिहानी मनरेगा कार्यालय में पीआरडी सदस्यों का चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया. प्रशिक्षण समापन सत्र के मौके पर मटिहानी के बीडीओ भरत प्रसाद ने कहा कि हमारा गांव, हमारी योजना वित्तीय वर्ष 2015-2016 की योजनाओं के तहत विभिन्न पंचायतों के प्रत्येक वार्ड में सदस्यों द्वारा सर्वे एवं वार्ड सभा करके महायोजना तैयार होगी. इस मौके पर मनरेगा पदाधिकारी मनीष कुमार, पीटीए संजीव कुमार, शिक्षा विभाग के शिक्षक नियोजन प्रभारी कुमोद रंजन, कृषि समन्वयक निकेश कुमार, साक्षर भारत के आरपी मनोहर कुमार ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया.इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक नरेश सिंह, साक्षर भारत के वरीय प्रेरक, रोजगार सेवक, कृषि सलाहकार सहित अन्य विभाग के सदस्य उपस्थित थे.