वृद्धावस्था पेंशन की राशि वितरित
बछवाड़ा . प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में वृद्धावस्था पेंशन का वितरण किया जा रहा है. इसमें लक्ष्मीबाई विधवा पेंशन एवं वृद्धावस्था पेंशन के लिए 400 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से लाभुकों को दिया जाता है. जानकारी के अनुसार, गोविंदपुर-03 के पंचायत भवन, सूरों में 18 नवंबर, 2014 से आज तक कुल 510 लाभुकों के बीच […]
बछवाड़ा . प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में वृद्धावस्था पेंशन का वितरण किया जा रहा है. इसमें लक्ष्मीबाई विधवा पेंशन एवं वृद्धावस्था पेंशन के लिए 400 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से लाभुकों को दिया जाता है. जानकारी के अनुसार, गोविंदपुर-03 के पंचायत भवन, सूरों में 18 नवंबर, 2014 से आज तक कुल 510 लाभुकों के बीच तीन माह की राशि वितरित की गयी. कुल मिला कर प्रति लाभुक 12 सौ रुपये दिये जा रहे हैं. इसमें पंचायत सचिव बालेश्वर रजक ने बताया कि अभी तक कुल 6 लाख, 12 हजार रुपये का वितरण किया गया. कुछ लाभुक बच गये हैं. उन्हें भी जल्द ही दे दिया जायेगा. मुखिया रंजु देवी ने बताया कि हम पंचायत के प्रत्येक लाभुक को उनका हक देना चाहते हैं. इसलिए प्रखंड द्वारा सौंपे गये लिस्ट के आधार पर हम प्रत्येक लाभुक को यह लाभ प्रदान करायेंगे. वितरण में सहयोग कर रहे सोहित पासवान, रवीश कुमार सिंह, दीनानाथ सिंह, मिथिलेश प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.