अनुशासन का दूसरा नाम एनसीसी : झा

स्थापना दिवस पर एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता अभियान चलायातस्वीर-सफाई करते एनसीसी कैडेट्स तस्वीर-6बरौनी . एनसीसी स्थापना दिवस के मौके पर आरकेसी उच्च विद्यालय में चेतना सभा का आयोजन किया गया. शनिवार को छात्र-छात्राओं एवं 12 बिहार बटालियन कैडेट्स को संबोधित करते हुए प्राचार्य गजेंद्र झा ने कहा कि सुखद, शांति व समृद्धि जीवन के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 7:02 PM

स्थापना दिवस पर एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता अभियान चलायातस्वीर-सफाई करते एनसीसी कैडेट्स तस्वीर-6बरौनी . एनसीसी स्थापना दिवस के मौके पर आरकेसी उच्च विद्यालय में चेतना सभा का आयोजन किया गया. शनिवार को छात्र-छात्राओं एवं 12 बिहार बटालियन कैडेट्स को संबोधित करते हुए प्राचार्य गजेंद्र झा ने कहा कि सुखद, शांति व समृद्धि जीवन के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जीवनशैली में अनुशासन को अपनाना होगा, तभी आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. श्री झा ने अनुशासन का दूसरा नाम एनसीसी बताया. इसके बाद एनसीसी के पवन कुमार स्नेही के नेतृत्व में आरकेसी विद्यालय से लेकर विभिन्न सार्वजनिक स्थलों सहित सरकारी बसस्टैंड, वाटिका चौक, बरौनी जंकशन परिसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. स्थापना दिवस पर कैडेट्स व छात्र-छात्राओं ने स्वच्छ भारत निर्माण करने का संकल्प लिया. इस मौके पर प्राचार्य कुरैशी, सुशील कुमार, रामविलास चौधरी, अमरनाथ झा, श्रीरामजतन साह अन्य सहयोगियों का स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version