सड़क जाम से राहगीर परेशान
गढ़पुरा . गढ़पुरा बाजार में जाम लगना आम बात हो गयी है. इस कारण घंटों भर राहगीरों जाम में फंसना पड़ता है. जानकारी के अनुसार, पंचो सिंह पोखर के समीप पुल से लेकर बाजार स्थित स्टेट बैंक तक के मुख्य पथों में सुबह से शाम तक लंबी-लंबी लाइन लगी रहती है. इसमें घंटों लोग फंसे […]
गढ़पुरा . गढ़पुरा बाजार में जाम लगना आम बात हो गयी है. इस कारण घंटों भर राहगीरों जाम में फंसना पड़ता है. जानकारी के अनुसार, पंचो सिंह पोखर के समीप पुल से लेकर बाजार स्थित स्टेट बैंक तक के मुख्य पथों में सुबह से शाम तक लंबी-लंबी लाइन लगी रहती है. इसमें घंटों लोग फंसे रहते हैं. रामपुकार पासवान, सूरज कुमार, संतोष सिंह समेत अन्य यात्रियों ने जिलाधिकारी को जाम की समस्या से निजात दिलाने का आग्रह किया है.