विधायक व एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
लाखो/बेगूसराय. सदर प्रखंड के शाहपुर गांव में नाथो साह के घर पर आगजनी की घटना के बाद पीडि़त परिवार को अपनी संवेदना व्यक्त करने पहुंचे नगर विधायक सुरेंद्र मेहता. श्री मेहता ने कहा कि इस मामले में दोषियों को माफ नहीं किया जायेगा. विधायक श्री मेहता ने कहा कि गरीब-गुरबों पर हो रहा अत्याचार बरदाश्त […]
लाखो/बेगूसराय. सदर प्रखंड के शाहपुर गांव में नाथो साह के घर पर आगजनी की घटना के बाद पीडि़त परिवार को अपनी संवेदना व्यक्त करने पहुंचे नगर विधायक सुरेंद्र मेहता. श्री मेहता ने कहा कि इस मामले में दोषियों को माफ नहीं किया जायेगा. विधायक श्री मेहता ने कहा कि गरीब-गुरबों पर हो रहा अत्याचार बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने पीडि़त परिवार से धैर्य बना कर समस्याओं का सामना करने को कहा. दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल की. उन्होंने मामले की जांच के क्रम में मुखिया प्रतिनिधि शारदानंद सिंह को भी कड़ी फटकार लगायी. लोगों की माने तो घटना का मूल कारण काली पूजा का आयोजन दो जगहों पर होना बताया जा रहा है.