बेटी संस्कृति है, तो बेटा सभ्यता : डॉ भोला
सत्यनारायण प्रसाद महाविद्यालय, संजात के प्रांगण में सांसद का किया गया अभिनंदनतस्वीर-सांसद को सम्मानित करते उपस्थित लोग तस्वीर-7भगवानपुर . बेटी संस्कृति है, तो बेटा सभ्यता. अगर संस्कृ ति नहीं बची, तो सभ्यता स्वत: नष्ट हो जायेगी. उक्त बातें अपने अभिनंदन समारोह में बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने सत्यनारायण प्रसाद महाविद्यालय, संजात के प्रांगण […]
सत्यनारायण प्रसाद महाविद्यालय, संजात के प्रांगण में सांसद का किया गया अभिनंदनतस्वीर-सांसद को सम्मानित करते उपस्थित लोग तस्वीर-7भगवानपुर . बेटी संस्कृति है, तो बेटा सभ्यता. अगर संस्कृ ति नहीं बची, तो सभ्यता स्वत: नष्ट हो जायेगी. उक्त बातें अपने अभिनंदन समारोह में बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने सत्यनारायण प्रसाद महाविद्यालय, संजात के प्रांगण में व्यक्त की. उन्होंने गांव के लोगों से कहा कि उन्हें अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए आपस में बैठना चाहिए. इस अवसर पर सांसद डॉ सिंह ने महाविद्यालय में प्रशासनिक भवन, प्रयोगशाला और बालिका सामान्य क क्ष देने की घोषणा की. वही जिला पार्षद बलराम सिंह ने महाविद्यालय चहारदिवारी बनबाने की घोषणा की. मौके पर प्राचार्य रामभगत महतो, रामलखन पासवान, संजय कुमार,रामनंद महतो, एकनाथ पाठक,प्रभाकर,मनीष सहित अन्य उपस्थित थे. कार्यकम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य अमरेश शांडिल्य, मंच संचालन श्रीचरण शर्मा व धन्यवाद ज्ञापन मुखिया रेखा देवी ने किया.
