नवनिर्वाचित प्रबंधकारिणी की प्रथम बैठक समाप्त
साहेबपुरकमाल . रघुनाथपुर करारी के नवनिर्वाचित प्रबंधकारिणी की प्रथम बैठक रविवार को पैक्स अध्यक्ष गोरेलाल यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें खाद का नया लाइसेंस बनाने, जल्द से जल्द यूरिया खाद की व्यवस्था करने सहित अन्य बिंदुओं पर विचार करते हुए कुछ निर्णय भी लिये गये. इस मौके पर पैक्स प्रबंधक बुलबुल कुमार विद्यार्थी, अमरेंद्र […]
साहेबपुरकमाल . रघुनाथपुर करारी के नवनिर्वाचित प्रबंधकारिणी की प्रथम बैठक रविवार को पैक्स अध्यक्ष गोरेलाल यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें खाद का नया लाइसेंस बनाने, जल्द से जल्द यूरिया खाद की व्यवस्था करने सहित अन्य बिंदुओं पर विचार करते हुए कुछ निर्णय भी लिये गये. इस मौके पर पैक्स प्रबंधक बुलबुल कुमार विद्यार्थी, अमरेंद्र ठाकुर, अशोक सिंह, सनोज राय, मीरा देवी एवं साहेबपुरकमाल पश्चिम पैक्स प्रबंधक दीपक सक्सेना भी उपस्थित थे. इसी तरह सादपुर पूर्वी पैक्स अध्यक्ष मनोज यादव की अध्यक्षता में भी प्रबंधकारिणी की प्रथम बैठक हुई और पैक्स से किसानों को लाभ दिलाने के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया.