एनसीसी का 66वां स्थापना दिवस मना

तस्वीर-पौधारोपण करते एनसीसी कैडेट तस्वीर-2बेगूसराय(नगर). राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी का 66वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर कैडेटों ने वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प लिया. समारोह की शुरुआत वैद्यनाथ सिंह शर्मा महाविद्यालय बेगूसराय के प्रधानाचार्य डॉ शालीग्रामी सिंह के द्वारा झंडोत्तोलन कर किया गया. झंडोत्तोलन के बाद जीडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 8:01 PM

तस्वीर-पौधारोपण करते एनसीसी कैडेट तस्वीर-2बेगूसराय(नगर). राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी का 66वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर कैडेटों ने वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प लिया. समारोह की शुरुआत वैद्यनाथ सिंह शर्मा महाविद्यालय बेगूसराय के प्रधानाचार्य डॉ शालीग्रामी सिंह के द्वारा झंडोत्तोलन कर किया गया. झंडोत्तोलन के बाद जीडी कॉलेज और बीएसएस कॉलेज के कैडेटों के द्वारा मार्च पास्ट किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ शालीग्राम सिंह ने कहा कि हमारे एनसीसी के जवान आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है. इनसे देश समृद्ध और मजबूत होता है. वही जीडी कॉलेज, बेगूसराय के कंपनी कमांडर लेफ्टिनेट डॉ शशिकांत पांडेय ने कहा कि आज के दौर में एनसीसी पर राष्ट्र सुरक्षा का ज्यादा दायित्व है और वे इसके लिए कृत संकल्पित हैं. मौके पर एनसीसी प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, 9 बिहार बटालियन के सूबेदार तारसेन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे. इसके पूर्व जीडी कॉलेज परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम और स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गयी. इस कार्य में एनसीसी के रोहित, अभिषेक, आशीष, प्रियांशु, मदन, अक्षरा, इंद्राणी, सोनू, अश्विनी, राकेश, दीपक, शिवम सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version