पुलिस की कमजोरी का लाभ उठा रहे अपराधी

बेगूसराय(कोर्ट). आरक्षी अधीक्षक द्वारा अपराधी को सजा दिलाने सेशन न्यायालय के गवाहों को उपस्थित कराने वास्ते एक टीम गठित की थी. टीम प्रतिदिन सेशन न्यायालय में विभिन्न सत्रवादों में गवाहों पर सम्मन होने के बाद सभी गवाहों की सूची गवाहों को उपस्थित कराती थी. इस कारण कई अपराधियों को बहुत कम समय में सजा मिली. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 6:02 PM

बेगूसराय(कोर्ट). आरक्षी अधीक्षक द्वारा अपराधी को सजा दिलाने सेशन न्यायालय के गवाहों को उपस्थित कराने वास्ते एक टीम गठित की थी. टीम प्रतिदिन सेशन न्यायालय में विभिन्न सत्रवादों में गवाहों पर सम्मन होने के बाद सभी गवाहों की सूची गवाहों को उपस्थित कराती थी. इस कारण कई अपराधियों को बहुत कम समय में सजा मिली. लेकिन, आजकल आरक्षी अधीक्षक द्वारा गठित टीम गतिहीन अवस्था में आ गयी है.जिसके कारण सेशन न्यायालय में लगातार हत्या, अपहरण, डकैती जैसे संगीन मामले के आरोपित रिहा हो रहे हैं. अगर समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो आनेवाले समय में हत्या, डकैती, अपहरण, दुष्कर्म जैसे संगीन मामलों के आरोपित रिहा हो जायेंगे. टीम द्वारा गवाहों को न्यायालय में उपस्थित कराने से यह फायदा होता था कि अपराधियों का गवाहों पर दबाव नहीं बन पाता था.

Next Article

Exit mobile version