कई शिक्षक अनुपस्थित मिले

कार्यपालक पदाधिकारी ने आधा दर्जन विद्यालयों का किया औचक निरीक्षणबलिया . नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन ने मंगलवार को बलिया नगर पंचायत क्षेत्र के आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में बिना आवेदन के लिपिक राजदेव प्रसाद सिंह अनुपस्थित मिले. पूछताछ के क्रम में प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 8:02 PM

कार्यपालक पदाधिकारी ने आधा दर्जन विद्यालयों का किया औचक निरीक्षणबलिया . नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन ने मंगलवार को बलिया नगर पंचायत क्षेत्र के आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में बिना आवेदन के लिपिक राजदेव प्रसाद सिंह अनुपस्थित मिले. पूछताछ के क्रम में प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने बताया कि कुल नामांकित 80 छात्राएं हैं. मात्र 6 – 7 छात्राओं के बारे में कहा कि जर्जर भवन के कारण वे विद्यालय आने से डरती हैं. मध्य विद्यालय, मिरदहटोली में कुल 12 शिक्षकों में दो आकस्मिक अवकाश में तथा एक शिक्षिका बिना सूचना के वर्षों से अनुपस्थित मिली. प्राथमिक विद्यालय, जानीपुर पुनर्वास के प्रधानाध्यापक इंद्रभूषण झा बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये. एक शिक्षक उत्तम कुमार झा बीआरपी में प्रतिनियुक्त थे. प्राथमिक विद्यालय, जानीपुर में सात शिक्षकों में से तीन शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर थे. चावल के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद पाया गया. मध्य विद्यालय, बलिया में पांच शिक्षक-शिक्षिकाएं आकस्मिक अवकाश में तथा दो शिक्षक प्रतिनियुक्त में थे. कन्या मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक सहित पांच शिक्षक-शिक्षिकाएं आकस्मिक अवकाश पर एवं विशेष अवकाश में पाये गये. निरीक्षण के बाद कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी शिक्षकों में ससमय उपस्थित सुनिश्चित करने, गुणवत्ता पढ़ाई में ध्यान देने, पठन-पाठन में लापरवाही करनेवालों पर कार्रवाई करने की बात कही. प्रतिनियुक्त शिक्षकों को मूल विद्यालय में योगदान हेतु पहल करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version