स्वच्छ छवि का उपमेयर चाहते हैं पार्षद
बेगूसराय (नगर). बेगूसराय नगर निगम में उपमहापौर के चुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. विदित हो कि लंबे समय से नगर निगम में डिप्टी मेयर का पद रिक्त है. इसके लिए चुनाव की घोषणा के साथ ही हलचल तेज हो गयी है. हालांकि, कई पार्षद चाहते हैं कि इस पद पर किसी स्वच्छ […]
बेगूसराय (नगर). बेगूसराय नगर निगम में उपमहापौर के चुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. विदित हो कि लंबे समय से नगर निगम में डिप्टी मेयर का पद रिक्त है. इसके लिए चुनाव की घोषणा के साथ ही हलचल तेज हो गयी है. हालांकि, कई पार्षद चाहते हैं कि इस पद पर किसी स्वच्छ छवि के पार्षद की तैनाती हो. इसके लिए सकारात्मक पहल भी चल रही है. उपमेयर के रू प में नगर निगम में बुजुर्ग पार्षद के रू प में चर्चित रामविलास सिंह के नाम की चर्चा जोरों पर हो रही है. इस संबंध में श्री सिंह का कहना है कि हम सभी पार्षद मिल कर बेहतर नगर निगम बनाना चाहते हैं, ताकि बेगूसराय नगर निगम राज्य स्तर पर दूसरों के लिए भी प्रेरणास्रोत बने.