शिक्षक समुदाय की बैठक
गढ़हारा . बरौनी प्रखंड की अमरपुर पंचायत में मंगलवार को शिक्षक समुदाय की बैठक हुई. अध्यक्षता शिक्षक संघ के सचिव देवेंद्र कुमार ने की. बैठक में नीयत समय पर मानदेय नहीं दिये जाने को लेकर शिक्षकों में आक्रोश देखा गया. साथ ही निर्णय लिया गया कि नीयत समय पर मानदेय देने के लिए शिक्षक संघ […]
गढ़हारा . बरौनी प्रखंड की अमरपुर पंचायत में मंगलवार को शिक्षक समुदाय की बैठक हुई. अध्यक्षता शिक्षक संघ के सचिव देवेंद्र कुमार ने की. बैठक में नीयत समय पर मानदेय नहीं दिये जाने को लेकर शिक्षकों में आक्रोश देखा गया. साथ ही निर्णय लिया गया कि नीयत समय पर मानदेय देने के लिए शिक्षक संघ ने हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया है. उपस्थित प्रखंड व पंचायत शिक्षकों को संबोधित करते हुए सचिव देवेंद्र कुमार ने बताया कि विगत दो माह से मानदेय नहीं मिलने से शिक्षक सहित परिजनों के समक्ष विभिन्न प्रकार की समस्याएं मुंह बायी खड़ी हैं. विभिन्न समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अविलंब मानदेय भुगतान की मांग जिला शिक्षा पदाधिकारी से की है. इस मौके पर रामू कुमार, रंजन कुमार, वेदप्रकाश रंजीत कुमार सिंह सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.