सर्वे कार्य में अनियमितता का विरोध

बंदोबस्त कार्यालय के सामने किसानों ने दिया धरनातस्वीर-धरने पर बैठे किसान तस्वीर-10नीमाचांदपुरा . सर्वे कार्य में अनियमितता बरती जाने के विरोध में सदर प्रखंड की रजौड़ा पंचायत के किसानों ने बुधवार को जिला बंदबस्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया. धरने पर बैठे जगधर राय, रामदास सिंह, रंजन सिंह सहित अन्य किसानों ने बताया कि सर्वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 8:02 PM

बंदोबस्त कार्यालय के सामने किसानों ने दिया धरनातस्वीर-धरने पर बैठे किसान तस्वीर-10नीमाचांदपुरा . सर्वे कार्य में अनियमितता बरती जाने के विरोध में सदर प्रखंड की रजौड़ा पंचायत के किसानों ने बुधवार को जिला बंदबस्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया. धरने पर बैठे जगधर राय, रामदास सिंह, रंजन सिंह सहित अन्य किसानों ने बताया कि सर्वे करने के नाम पर नाजायज रुपये की मांग की जाती है. बंदोबस्त कार्यालय के कर्मी भी संतोषजनक जानकारी नहीं देते हैं. बाध्य होकर धरना दिया जा रहा है. किसानों ने सर्वे कर्मियों के विरुद्ध नारेबाजी भी की. इस मौके पर नागेश्वर शर्मा, विहिप नेता गांधीजी,नीरज कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version