…औज जब डीएम जाम में फंस गयीं
सड़क जाम में फंसी जिलाधिकारी, घंटो सड़क जाम में फंसे रहे स्कूली बच्चेतस्वीर-सड़क जाम में फंसे स्कूली बच्चेतस्वीर-20बेगूसराय (नगर). बेगूसराय शहर हो या फिर बेगूसराय से गुजरने वाले एनएच 31 एवं 28. दोनों मुख्य मार्गों पर जाम लगना अब आम बात हो गयी है. उसमें भी अगर आम आदमी जाम में फंस जाये तो कोई […]
सड़क जाम में फंसी जिलाधिकारी, घंटो सड़क जाम में फंसे रहे स्कूली बच्चेतस्वीर-सड़क जाम में फंसे स्कूली बच्चेतस्वीर-20बेगूसराय (नगर). बेगूसराय शहर हो या फिर बेगूसराय से गुजरने वाले एनएच 31 एवं 28. दोनों मुख्य मार्गों पर जाम लगना अब आम बात हो गयी है. उसमें भी अगर आम आदमी जाम में फंस जाये तो कोई बात नहीं, लेकिन जब जिलाधिकारी को घंटों जाम में फंसना पड़े तो जिला प्रशासन के लिए एक गंभीर बात है. कुछ ऐसा ही नजारा बुधवार को देखने को मिला, जब जिलाधिकारी बेगूसराय लौट रही थीं. रमजानपुर के करीब एनएच 31 पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण वे जाम में बुरी तरह से फंस गयीं.जहां पहले से सैकड़ों स्कूली बच्चे जो अमूमन रोज सड़क जाम में फंसते हैं वे भी सड़क जाम में फंसे थे. स्थानीय पुलिस ने अपनी तत्परता तब दिखायी, जब पता चला कि जिलाधिकारी जाम में फंसी हुई हैं. आनन-फानन में लाखो ओपी पुलिस ने लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद दूसरे रूट से जिलाधिकारी की गाड़ी को निकलवाया.