बरौनी रिफाइनरी को विस्तार करने की जरू रत : शत्रुघ्न

बेगूसराय (नगर). बरौनी रिफाइनरी सिर्फ बेगूसराय ही नहीं बिहार की शान और जान है, लेकिन इस तेलशोधक कारखाने को एक साजिश के तहत कुंद किया जा रहा है. बरौनी रिफाइनरी के विस्तारीकरण पर ग्रहण, पेट्रोकेमिल्स की स्थापना खटाई में रखना इस बात को प्रमाणित करता है कि इस कारखाने के प्रति सौतेलापन व्यवहार हो रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 6:02 PM

बेगूसराय (नगर). बरौनी रिफाइनरी सिर्फ बेगूसराय ही नहीं बिहार की शान और जान है, लेकिन इस तेलशोधक कारखाने को एक साजिश के तहत कुंद किया जा रहा है. बरौनी रिफाइनरी के विस्तारीकरण पर ग्रहण, पेट्रोकेमिल्स की स्थापना खटाई में रखना इस बात को प्रमाणित करता है कि इस कारखाने के प्रति सौतेलापन व्यवहार हो रहा है. बरौनी रिफाइनरी को छोटा करने की कोशिश के खिलाफ आवाज उठायी जायेगी. बरौनी रिफाइनरी के प्रति अगर साजिश नहीं की गयी होती तो यह रिफाइनरी देश की नंबर वन रिफाइनरी के रू प में आज शुमार रहती.

Next Article

Exit mobile version