खेल से बच्चों में संस्कार व समृद्धि मिलती है : सुरेंद्र विवेकतस्वीर-समारोह को संबोधित करते सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र विवेक तस्वीर-8बलिया . प्रखंड क्षेत्र के बड़ी बलिया उच्च विद्यालय के मैदान में स्व जावेद क्रि केट मेमोरियल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सिंगदाहा बेगूसराय एवं साहेबपुरकमाल टीम के बीच खेला गया. खिलाडि़यों का हौसला बढ़ाते हुए सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा नेता सुरेंद्र विवेक ने कहा कि खेल बच्चों में प्रतिभा और संस्कार लाता है. खेल से सांप्रदायिक सद्भाव, सामाजिक एकता और आर्थिक समृद्धि आती है. साहेबपुरकमाल की टीम ने पहले टॉस जीत कर विपक्षी टीम सिंगदाहा बेगूसराय को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. सिंगदाहा की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए कुल 177 रन बनायी. जवाब में साहेबपुरकमाल की टीम ने छह विकेटों पर 178 रन बना कर मैच जीत कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. सबसे अधिक 57 रन सिंगदाहा के भानुप्रताप सिंह ने बनाया. मैन ऑफ द मैच अमरजीत कुमार को तथा मैन ऑफ द सीरीज मो साजिद को मिला. विजेता व उपविजेता टीम को भी शील्ड प्रदान किया गया. इस मौके पर डॉ युनूस, मुखिया विनोद कुमार गुप्ता, अजीत कुमार यादव, मुखिया पंकज साह, राजमणि यादव, अर्जुन दास, कुंदन कुमार, महफूज,निशांत कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
साहेबपुरकमाल ने शील्ड पर जमाया कब्जा
खेल से बच्चों में संस्कार व समृद्धि मिलती है : सुरेंद्र विवेकतस्वीर-समारोह को संबोधित करते सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र विवेक तस्वीर-8बलिया . प्रखंड क्षेत्र के बड़ी बलिया उच्च विद्यालय के मैदान में स्व जावेद क्रि केट मेमोरियल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सिंगदाहा बेगूसराय एवं साहेबपुरकमाल टीम के बीच खेला गया. खिलाडि़यों का हौसला बढ़ाते हुए सामाजिक […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
