देखते ही बन रही थी कलशयात्रा

सात दिवसीय भागवत कथा शुरूतस्वीर-शोभायोत्रा में शामिल श्रद्धालु तस्वीर-1तेघड़ा . सात दिनों तक चलनेवाली संगीतमय भागवत कथा गुरुवार को कलशयात्रा के साथ प्रारंभ हो गयी. इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा माथे पर कलश लेकर पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए कथा स्थल सत्संग भवन तक पहुंचीं. उक्त नजारा मनमोहक लग रहा था, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 7:02 PM

सात दिवसीय भागवत कथा शुरूतस्वीर-शोभायोत्रा में शामिल श्रद्धालु तस्वीर-1तेघड़ा . सात दिनों तक चलनेवाली संगीतमय भागवत कथा गुरुवार को कलशयात्रा के साथ प्रारंभ हो गयी. इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा माथे पर कलश लेकर पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए कथा स्थल सत्संग भवन तक पहुंचीं. उक्त नजारा मनमोहक लग रहा था, जो हरेक लोगों के मन को मोह लेती थी. माथे पर कलश लिए महिलाओं को देखने के लिए बाजारों में भी जगह-जगह भीड़ लग जाती थी. इस मौके पर वृंदावन से आये कथावाचक ब्रजेश कृष्ण महाराज द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ कलश को स्थापित किया गया. कलश स्थापन के साथ ही पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. कथा स्थल का पूरा पंडाल श्रद्धालुओं की भीड़ से भर गया है. इस सात दिवसीय भागवत कथा की खबर मिलते ही श्रद्धालुओं में एक उत्सव सा नजारा देखने को मिल रहा था. इस आयोजन को सफल बनाने में अनिल सुल्तानियां,सुनील सुल्तानियां, कमल सुल्तानियां,श्याम शर्मा, सुनील शर्मा आदि भक्तिभाव से लगे हुए थे.

Next Article

Exit mobile version